JDU MLA's son found dead on railway track: Patna
#JDUMLA #MLAsondied#Patnarailwaystation #JanataDalUnited #JDU #Bihar #BimaBharti #Patna #railway #DeepakKumar #nitishkumar #BiharCrime
पटना: जनता दल युनाइटेड (JDU) की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है. जदयू विधायक के बेटे दीपक की लाश शुक्रवार सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के सामने रेलवे ट्रैक पर मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को वहां शव पड़े होने की जानकारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने दीपक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. मृत्युंजय और रितिक दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रात को 9 बजे बीमा भारती का बेटा दीपक अपने घर खाना खा रहा था. इसी दौरान उसके दो दोस्त आए और उसे अपने साथ महावीर कॉलोनी ले गए. दोस्तों ने घर में पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के बाद सभी लोग सो गए. सुबह करीब 4 बजे जब दोस्तों की नींद खुली तो देखा कि दीपक अपने बिस्तर पर नहीं है. उसने दीपक के नंबर पर कॉल किया तो किसी दूसरे शख्स ने फोन उठाया और कहा कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. इसके बाद दोनों दोस्त बीमा भारती के घर पहुंचे और बताया कि दीपक का एक्सीडेंट हो गया है.
विधायक पुत्र की मौत का समाचार मिलते ही बिहार के एडीजी रेल आलोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वहां घटना की पूरी जानकारी ली. युवक के शव की पंचनामे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी (रेलवे) ने बताया कि दीपक की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से की जा रही है. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से छानबीन कर रही है.