featuredबिहारहोम

कुमार विश्वास ने राजद पर बोला हमला,और नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ….

आप के वरिष्ठ नेता और कवि कुमार विश्वास ने बिहार के कई मुद्दों पर दैनिक जागरण से बात चीत की. विश्वास ने इस दौरान नीतीश कुमार के काम की और व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की, कहा कि ऐसे दौरे में नीतीश कुमार जैसे नेताओं की आवश्यकता है. नीतीश कुमार पर आज तक भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. ऐसा कदापि नहीं की नीतीश कुमार में महत्वाकांक्षा नहीं, परन्तु यह भी सत्य है कि वे आज की राजनीति में आवश्यक नेता हैं.

उन्होंने देश में बीजेपी और कम्युनिस्ट को लोकतान्त्रिक पार्टी बताया लेकिन कम्युनिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि कम्युनिस्ट तो वैसे ही समाप्त हो गए हैं. केरल में थोड़ा बहुत बचा है वह भी बेचारा संकट में है. बाकी जगह जुगल जोड़ी चल रही है.

राजद पर भी हमला बोला कहा कि “विचार का दावा करने वाली पार्टी अब पुत्र पर चली गई है. क्या राजद में पुराने नेता नहीं हैं. कई होंगे और हैं भी. लेकिन राजद के फैसले को देखते हुए कैसे कहा जा सकता है कि यह विचार की राजनीति है. वैचारिक राजनीति समाप्त होने के दो बड़े पहलू हैं.

भोजपुरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “जो लोग भोजपुरी के बारे में नहीं जानते वे ही भोजपुरी को अश्लील भाषा बताते हैं. भोजपुरी तो भिखारी ठाकुर की भाषा है. विद्यापति की भाषा है. शारदा सिन्हा को सुन लीजिए. लोक कोकिला हैं वे तो, क्या अद्भूत गाती हैं. दरअसल चार छह फिल्मों में भौंडे गाने बनाकर कोई कहे भोजपुरी अश्लील भाषा है तो यह स्वीकार्य नहीं. लोगों को भोजपुरी बोलना होगा. अवार्ड लेते वक्त भोजपुरी में विचार व्यक्त करें. मनहर भाषा है भोजपुरी.”

 

Leave a Reply

Exit mobile version