बिहार में एक ओर जहां उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है तो वहीं इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सभी दल अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं।
अररिया सीट के लिए लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर जमकर हमला बोला और कहा कि यदि सरफराज जीत जाएगा तो अररिया भी आइएसएस का अड्डा बन जाएगा।
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी का नाम लेते हुए कहा कि अगर अररिया से बीजेपी का प्रदीप सिंह जीतता है तो अररिया में देशभक्तों का बोलबाला होगा।
बता दें कि नरपतगंज में शुक्रवार को एनडीए की चुनावी सभा थी जिसमे बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव,कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सम्राट चौधरी, एमएलसी दिलीप जायसवाल, राजेन्द्र गुप्ता समेत कई एनडीए के नेता मंच पर मौजूद थे।
बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नरपतगंज के चुनावी भाषण में कहा कि जिसने जनता का कभी भला नहीं किया उसे जनता से चुनकर आने का कोई हक नहीं है। राजनीति को वंशवाद जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद से मुक्त करना है।उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देेने की अपील की।