featuredबिहार

तेजप्रताप ने राम मंदिर के मूदे को लेकर आरएसएस और भाजपा पर सधा निशान…

राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश में राम मंदिर हम बनाएंगे, तभी आरएसएस और भाजपा का खात्मा होगा।

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बन जाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी की सरकार जहां बननी है बन जाएगी, लेकिन असली दंगल तो बिहार में होगा। इनलोगों को सब पता चल जाएगा। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीनों सीट राजद के ही खाते में आएगी।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि भाजपा छल-प्रपंच करती है। सद्भाव बिगाड़ने का काम करती है। बिहार में पिछली बार भी पटखनी दिए थे, इस बार भी उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार त्रिपुरा नहीं है। उन्होंने कहा कि राजगीर में जरासंध का अखाडा है, इसलिए यहां कुश्ती प्रतियोगिता होना ही चाहिए। तेजस्वी आज नालंदा में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।

 

Leave a Reply

Exit mobile version