featuredबिहार

अनियंत्रित ट्रक से एक दर्दनाक हादसा, घटित हुआ जिसमे 19 बच्चों को कुचला…जानिए

बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दना हादसा घटित हुआ है. जहाँ अनियंत्रित ट्रक ने 19 बच्चों को कुचल दिया है जिसमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. तथा बाकि के 18 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक घटना आज सोमवार को सुबह बरौली के मिर्जापुर के समीप एनएच 28 की है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पीडिया पूजा के दौरान अपने परिजनों के साथ नदी घाट पर जा रहे थे.

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के मुताबिक तेजी से आ रहे ट्रक ने पहले ट्रैक्टर में ठोकर मारी. जिसके बाद ट्रैक्टर पर सवार सभी बच्चे सड़क पर गिर गए जिन्हें ट्रक कुचलता हुआ निकल गया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 19 बच्चे घायल हो गए हैं. जबकि मौके पर ही एक 6 वर्षीय बच्चा संजीत कुमार की गिरने के बाद ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार 14 बच्चो को बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है. 4 घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल और एक गंभीर रूप से घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, पर ट्रक ड्राईवर और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

 

Leave a Reply

Exit mobile version