featuredबिहार

मांस से लदा ट्रक मिलने पर बवाल, पुलिस व पब्लिक के बीच हुई नोकझोंक

भोजपुर में कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के समीप गुरुवार को मांस लदा ट्रक बरामद किया गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा पूरी तरह भड़क उठा और जमकर बवाल मचा। गुस्साये लोगों ने पहले तो ट्रक चालक व मुंशी की जमकर पिटाई कर दी और ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद आरा-छपरा मार्ग को जाम कर दिया गया। इस दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच नोकझोंक व हाथापाई भी हुई। लोग पुलिस पर मांस तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही और आरा-छपरा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

हुआ यह कि आरा-छपरा पुल पर जाम के कारण ट्रकों की लाइन लगी थी। जमालपुर व राजापुर के समीप मांस लदा एक ट्रक भी खड़ा था। इस बीच कुछ लोगों की नजर ट्रक से टपक रहे खून व दुर्गंध की ओर गयी। इसके बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और ट्रक खोलकर देखा, तो उस पर मांस लदा मिला। इस पर लोगों ने चालक की धुनाई शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा तब अधिक भड़क गया, जब चालक द्वारा ट्रक पार कराने के लिए पुलिस को पैसे देने की बात कही गयी। तब तक ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहंुच गयी। इस बीच चालक व खलासी भीड़ की चंगुल से भाग निकले। इससे लोग पूरी तरह भड़क गये और पुलिस से उलझ पड़े।

बाद में कोईलवर इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर गुप्ता व थानाध्यक्ष पंकज सैनी पहंचे और किसी तरह लोगों के गुस्से को शांत कराया।सीवान से कोलकाता जा रहा था ट्रक, पुलिस को मिलते थे पांच हजार मांस लदा ट्रक सीवान से कोलकाता जा रहा था। वहीं ट्रक पार कराने के लिए पुलिस को प्रति खेप पांच हजार रुपये का चढ़ावा दिया जाता था। ग्रामीणों के हत्थे चढ़े ट्रक पर सवार मुंशी पटना निवासी धनंजय ने इसकी जानकारी दी।

उसने बताया कि सीवान जिले से मांस व कच्चा चमड़ा माह में दो बार कोलकाता भेजा जाता है। इसके बदले कोईलवर थाने के एक एसआई को प्रति खेप पांच हजार रुपये दिये जाते हैं। मुंशी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि छह माह से इस खेल में पहले पुलिस से कोई परेशानी नहीं थी, पर जाम की वजह से स्थानीय लोगों द्वारा अब गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। इधर, मांस की सप्लाई चैनल में मुंशी द्वारा पुलिस की मिलीभगत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Leave a Reply

Exit mobile version