featuredदिल्ली

अगले साल 9 राज्यों में एक साथ चुनाव की तैयारी में बीजेपी…..

नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन (ईसी) भले ही सितंबर 2018 में पूरे देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार हो, लेकिन बीजेपी कानूनी पहलुओं के साथ-साथ राजनीतिक पहलुओं को देखते हुए प्लानिंग कमीशन के फॉर्मूले को कुछ हद तक आजमाना चाहती है। ईसी ने इस मसले पर अपने नोट में दो फेज में एक साथ चुनाव कराने की सलाह दी है, जिसमें लोकसभा के साथ 14 राज्यों के तो अक्टूबर-नवंबर 2021 में बाकी राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने का सुझाव है। लेकिन बीजेपी वक्त से पहले लोकसभा चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं। फिर भी बीजेपी नवंबर-दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ पांच अन्य राज्यों में भी एक साथ चुनाव कराने की संभावनाएं तलाश रही है। बीजेपी के इस स्ट्रैटजिक एक्सपेरिमेंट की वजह इस बड़े चुनाव सुधार से पहले अपनी ताकत को टटोलना है। 5 राज्यों में स्थिति अनुकूल नहीं…

– जिन 9 राज्यों में बीजेपी यह एक्सपेरिमेंट करना चाह रही है, उनमें से 4 राज्यों में चुनाव तय हैं। जबकि बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में स्थिति बीजेपी के फेवर में नहीं हैं।
– आंध्र में बीजेपी और टीडीपी की गठबंधन सरकार है, तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है, लेकिन बीजेपी के स्ट्रैटजिस्ट्स का दावा है कि तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव उनके कॉन्टैक्ट में हैं। तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक एनडीए का हिस्सा बन जाएगी।

क्या कहता है पॉलिसी कमीशन?
1) मार्च 2014 से मई 2016 के बीच 15 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए।
2) हर साल 5-7 राज्यों में चुनाव होते हैं, इसलिए पहली बार में सभी राज्यों को एक साथ लोकसभा चुनाव के साथ लाना मुमकिन नहीं है। इसके लिए विधानसभा-लोक सभाओं को एक्सटेंशन देना होगा।
3) कानूनन इमरजेंसी के अलावा विधानसभा या लोकसभा का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जा सकता।
4) 2019 में एक साथ चुनाव कराना है तो दो साल विधानसभा के कार्यकाल में कटौती करनी होगी, जिसके लिए राज्य कैबिनेट की सहमति जरूरी है।
5) आयोग ने दो फेज में चुनाव की सलाह दी है। पहले फेज में मार्च-मई 2019 में लोकसभा के साथ 14 राज्यों के चुनाव और दूसरे फेज में अक्टूबर-नवंबर 2021 में बाकी राज्यों के चुनाव।

विधानसभाएं और उनके पूरे होने तारीख
मध्य प्रदेश: 7 जनवरी 2019
छत्तीसगढ़: 5 जनवरी 2019
राजस्थान: 20 जनवरी 2019
मिजोरम: 15 दिसंबर 2018
आंध्र प्रदेश: 18 जून 2019
तेलंगाना: 08 जून 2019
बिहार: 29 नवंबर 2020
तमिलनाडु: मई-जून 2021
पुड्डुचेरी: मई-जून 2021

Leave a Reply

Exit mobile version