featuredदिल्ली

दिल्ली: बहुत से इलाकों में पानी की किल्लत हुई शुरू

बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी के तमाम इलाकों में जल संकट गहराने लगा है। कभी किसी इलाके में तो कभी कहीं पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। जगह -जगह लोग पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रताप नगर, गोकुलपुरी, किंग्सवे कैंप, शशि गार्डन, वजीरपुर, मॉडल टाउन और जीटीबी नगर सहित कई अन्य इलाकों के साथ ही तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई मोहल्लों में पिछले दो महीनों से पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है। स्थानीय जनता परेशान है और जल बोर्ड मूक दर्शक बना हुआ है। दिल्ली जल बोर्ड की संवेदनहीनता के खिलाफ स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर ने सोमवार को पानी सत्याग्रह शुरू किया।  इसके अलावा अन्य इलाकों में छिटपुट प्रदर्शन किए गए। दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय वरुणालय के आस-पास के इलाकों में भी म्ंों पिछले पखवाड़े पानी की किल्लत से लोग बेहाल रहे। यह हाल तमाम दूसरे इलाकों का भी है।

जहां पानी आ रहा है वहां भी आपूर्ति कम दबाव पर अथवा कम समय के लिए हो रही है। शशि गार्डन निवासी कासो के अनुसार उनके इलाके में पानी की धार बहुत पतली है। आधे घंटे में एक बाल्टी भी भरना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि पानी गंदा भी आ रहा। जिससे मुश्किल से काम चल पा रहा है। यही हाल दूसरे इलाकों का भी है। सोमवार को पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आप विधायक पंकज पुष्कर की अगुवाई में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि यमुना नदी में पानी की कमी और दूसरी ओर जल बोर्ड की खराब व्यवस्था की वजह से लोगों को बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। करीब 20 फीसद पानी अभी भी बर्बाद हो रहा है। आपूर्ति में भी क्षेत्र के हिसाब से भेदभाव किए जाने का आरोप है। जल सत्याग्रह पर बैठे पुष्कर ने पूरे तिमारपुर क्षेत्र की पानी समस्या पर दिल्ली जल बोर्ड की अनदेखी का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि बार-बार भरोसा दिलाए जाने के बाद भी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा, वजीराबाद पानी संयंत्र और जीतगढ़ रिजवायर से बहुत सारे इलाके को पानी मिलता है।

Leave a Reply

Exit mobile version