बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 17 साल के किशोर की गला रेतकर हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इलाके के लाडपुर गांव के एक खाली घर में कुर्सी से बांधकर हुई 11 वीं के छात्र जतिन की हत्या के मामले में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में किशोरों ने बताया है कि जतिन इन लड़कों में से एक की बहन पर बुरी नजर रखता था, यही हत्या का कारण बना। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ की देखरेख में टीम गठित की गई। शुरुआती तौर पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि जतिन के दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जाल बिछाकर चारों दोस्तों को पकड़ लिया। पूछताछ और जांच में पता चला कि जतिन के साथ सभी किशोरों ने गांजे का सेवन किया और इसके आरोपियों ने जतिन की गला काट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया इससे पहले जतिन को कई बार चेतावनी दी गई थी। शुक्रवार रात चारों ने जतिन को सबक सिखाने के मकसद से उसे खाली घर में बुलाया और गांजा पीने के बाद मांस काटने वाले चाकू से जतिन का गला रेत दिया। पुलिस ने चाकू बरामद कर मामले का खुलासा कर लिया है।
SI News Today > राज्य > दिल्ली > दोस्त की हत्या में चार नाबालिग हिरासत में