featuredदिल्ली

बेटी के कान काट दिए, गला काटने ही वाला था कि पुलिस आ गई

दिल्ली में एक पिता ने अपनी बेटी के कान काट दिए और गला काटने की कोशिश कर ही रहा था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पकड़ते ही आरोपी कहने लगा कि यह उसने जानकर नहीं किया बल्कि ऐसा करने के लिए उसे भूत ने कहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एंकलेव का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या करने की कोशिश के आरोप में धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुष्टि पूर्वी दिल्ली के ज्वाइंट कमीश्नर रवींद्र यादव ने की। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर 35 वर्षीय आरोपी अमृत बहादुर ने कहा कि गुरुवार रात 2 बजे भूत उसके पास आया और उसने आरोपी से कहा कि अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारी सौतेली बेटी बीना की मृत्यु न हो तो तुम्हें उसे रुलाना होगा।

आरोपी ने कहा कि भूत की बात सुनकर उसने बीना के ऊपर पानी डाल दिया ताकि वह रोए। इसके बाद भूत ने आरोपी से कहा कि उसे खून चाहिए इसलिए आरोपी ने बीना का थोड़ा सा कान काट दिया। ख़बर के अनुसार इसके बाद भूत ने आरोपी से बीना के पूरे कान काटने की मांग की तो आरोपी ने एक चाकू से  बीना के जड़ से दोनों कान काट दिए और उन्हें कमरे के एक कोने में फेंक दिए ताकि भूत उन कानों को उठा सकें। इसी बीच कान के काटे जाने के बाद खून से लतपत बीना रोने लगी तो उसकी मां उठ गई। यह देखकर बीना की मां ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने उसपर भी हमला कर दिया। वहीं चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी उठ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शाहदरा की डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि जैसे ही हमारी टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि आरोपी बीना का गला काटने वाला था लेकिन पुलिसकर्मियों ने बच्ची को बचा लिया। बच्ची को तुरंत ही गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। शुक्रवार को बीना के कान वापस जोड़ने के लिए सर्जरी की जाएगी।

आरोपी के परिजनो ने बताया कि बहादुर 2011 में नेपाल से दिल्ला आया था। बीना उसके बड़े भाई की बेटी है। कुछ साल पहले बीना के पिता की मौत हो गई थी जिसके बाद बहादुर की उसकी भाभी से शादी करा दी गई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद बहादुर को एक बेटी हुई थी जिसकी बीमारी के कारण दो महीने पहले मृत्यु हो गई थी। बेटी की मौत के बाद से ही बहादुर को इस प्रकार के दौरे पड़ते रहते हैं। बहादुर ने पुलिस से कहा कि उसका एक मौलवी दोस्त है जो कि आत्माओं को बुलाता है और उनसे बात करता है। ऐसे ही एक भूत के साथ वह भी बात किया करता था और बेटी की मौत के बाद उस भूत ने बहादुर को परेशान करना शुरु कर दिया था। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे इलाज की जरुरत है।

Leave a Reply

Exit mobile version