featuredदिल्ली

मनोज तिवारी के साथ कपिल मिश्रा कर रहे हैं डिनर

आम आदमी पार्टी में बगावत से जुड़ी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में दिल्ली बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा एक साथ दिख रहे हैं। साथ ही तस्वीर में पत्रकार विप्लव अवस्थी भी दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है कि, क्या ये आप की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी का मेगा प्लान था। अंजलि दमानिया ने ये भी लिखा है कि क्या मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और विपल्व अवस्थी ने मिलकर आप को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रची। इस तस्वीर में सभी खाना खाते हुए और बात करते दिख रहे हैं। लेकिन दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट कर अंजलि दमानिया के इन सारे आरोपों को झूठ करार दिया है।

तजिन्दर पाल सिंह बग्गा के मुताबिक ये तस्वीर दो साल पुरानी है। बग्गा ने लिखा है, ‘कितनी बेशर्मी से 2 साल पुरानी तस्वीरें दिखाकर केजरीवाल जी को रिश्वत कांड से बचाने का प्रयास कर रही हैं,लेकिन फिरसे पोल खुल गई। तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने उसी तस्वीर को ट्वीट किया है। इस तस्वीर को विप्लव अवस्थी ने फेसबुक पर डाला है। इस तस्वीर में तारीख 21 सितंबर 2015 दर्ज है। इस तस्वीर में विप्लव अवस्थी ने लिखा है कि, सांसद मनोज तिवारी, मंत्री कपिल मिश्रा, और हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील संतोष त्रिपाठी के साथ डिनर कर रहा हूं। पत्रकार विप्लव अवस्थी ने भी फेसबुक में पोस्ट जारी कर कहा है कि ये तस्वीरें दो साल पुरानी है।

बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली सरकार के ही मंत्री सत्येन्द्र जैन से 2 करोड़ रुपये अवैध कैश लेने का आरोप लगाया है। इस आरोप को लगाने से ही पहले सीएम ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। अब कपिल मिश्रा आप नेताओं के विदेश दौरे की जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version