featuredदिल्ली

DU की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट हुई जारी!

DU's second cut-off list continues!

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले डीयू ने 18 जून को अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी. आपको बता दें कि इस बार डीयू पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. दूसरी कट-ऑफ में पहली के मुकाबले सभी कोर्सेस में छात्रों को सिर्फ 0.25-1 फीसदी की मामूली राहत मिली है.

वहीं हिंदू कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR) ने ज्यादातर कोर्सेस के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं. हालांकि हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज में अभी भी छात्रों के लिए एडमिशन पाने का मौका है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए इकनॉमिक्स (आनर्स) की दूसरी कटऑफ प्रतिशत जारी की.

बीकॉम (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए दूसरी कटऑफ 97.37% है, जबकि पहली कट-ऑफ में ये 97.75% प्रतिशत थी. वहीं बीए इकनॉमिक्स (ऑनर्स) की दूसरी लिस्ट में कटऑफ 98.25% रखी गई है. जब कि पहली सूची में यह 98.50% थी. पिछले साल एसआरसीसी के दोनों सब्जेक्ट्स के लिए सर्वाधिक कटऑफ 97.75% थी. डीयू के मुताबिक, कटऑफ सर्वश्रेष्ठ चार सब्जेक्ट्स के आधार पर होती है.

Leave a Reply

Exit mobile version