featuredदिल्ली

जल्द ही पूरी मजेंटा लाइन पर दौड़ने लगेगी मेट्रो!

कमिश्नर फॉर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) 8 मई से 10 मई को जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी मंदिर के बीच चलने वाली 25 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का निरीक्षण करेंगे.

मजेंटा लाइन का फेज 3 मई के मध्य पर लोगों के लिए खुल जाएगा. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन के बीच 38 किलोमीटर लंबा कोरिडोर, कालकाजी मंदिर से बोटेनिकल गार्डन के बीच 12 किलोमीटर लंबार सेक्शन पिछले साल दिसंबर में ओपन हुआ था.

नए सेक्शन के बीच कुल 16 स्टेशन होंगे इसमें 2 इंटरचेंज (हौज खास, जनकपुरी वेस्ट) स्टेशन होंगे.

पिछले हफ्ते दिल्ली मेट्रो ने लाजपत नगर से सर विश्वेश्वरय्या मोती बाग सेक्शन का 59 किलोमीटर लंबा पिंक लाइन का भी ट्रायल रन किया था.

इस 8.1 किलोमीटर लंबे इस रूट में कुल 6 स्टेशन हैं, इसमें सर विश्वेश्वरय्या मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, INA, साऊथ एक्सटेंशन और लाजपत हैं. इसमें दो इंटरचेंज स्टेशन INA और लाजपत नगर भी शामिल है.

Leave a Reply

Exit mobile version