featuredदिल्ली

सिर पर लगी चोट का इलाज कराने गया मरीज! डॉक्टर ने किया ऐसा…

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में एक वरिष्ठ डॉक्टर ने गलती से उस मरीज के पैर की सर्जरी कर दी जो सिर की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल गुरुवार को सिविल लाइन स्थित अस्पताल में डॉक्टर ने एक मरीज के दाहिने पैर में पिन डालने के लिए एक छेद बनाया. जबकि उस रोगी को एक्सीडेंट के बाद सिर और चेहरे की चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि गलती का एहसास होते ही डॉक्टर ने पिन निकाल लिया. डॉक्टर गलती से इस मरीज को दूसरा मरीज समझ बैठे थे.

इस मामले पर अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक अजय बहल ने कहा, ‘जैसा कि उपचार प्रक्रिया के मुताबिक डॉक्टर ने मरीज का पैर सुन्न कर दिया था, तो उसको इस का एहसास भी नहीं हुआ.’ बहल के मुताबिक गलती सामने आते ही मरीज का सही उपचार कर दिया गया.

मौजूदा कार्यवाही के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर की गलती पाई है और उन्हें सर्जरी करने से भी रोक दिया है. बहल का कहना है कि अब उन पर एक समिति भी गठित की गई है जो उनके काम पर निगरानी रखेगी. दोषी पाए जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Exit mobile version