दिल्ली के सुभाष प्लेस में पुलिस बैरिकेट की जंजीर में गर्दन उलझने से युवक की मौत हो गई. बुधवार की रात युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान दो बैरिकेट को जोड़ने के लिए इस्तेमाल में आने वाली जंजीर में उसकी गर्दन फंस गई. जंजीर में बुरी तरह से गर्दन फंस जाने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई और उसकी उम्र 21 साल की है. अभिषेक कार चालक था और अंशकालिक तौर डिस्क जॉकी के रूप में कार्य करता था.
SHO को पुलिस लाइन भेजा गया,4 बीट कांस्टेबल निलंबित
मामले में 4 बीट कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक SHO को पुलिस लाइन भेज दिया गया.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात उस समय हुई जब अभिषेक नाम का युवक बाइक से अपने घर जा रहा था. उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस में पुलिस के दो बैरिकेट जोड़ने के इस्तेमाल में आने वाली जंजीर में युवक की गर्दन फंस गई और उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए एक स्थानीय SHO को पुलिस लाइन भेज दिया गया जबकि एक उप निरीक्षक और 4 बीट कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि पोस्ट मार्टम के बाद हो सकेगी.