featuredदिल्ली

फोटो पत्रकार से बदलसूकी के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए रिपोर्ट

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन मार्च के दौरान एक फोटो पत्रकार का कैमरा कथित तौर पर छीनने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. शैक्षणिक आजादी सहित विभिन्न मांगों पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय से संसद परिसर की ओर मार्च निकाला था .

दो पत्रकारों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया
हालांकि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया और मार्च में भागीदारी कर रहे छात्रों को तितर- बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ी. इस झड़प में पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया. दो पत्रकारों ने अलग अलग शिकायतें दर्ज कराते हुए पुलिस कर्मियों पर हमला करने और मीडिया कर्मियों से छेड़खानी का आरोप लगाया. बता दें कि रविवार को विभिन्न मीडिया संगठनों से सम्बद्ध पत्रकारों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया
पुलिस ने बताया, ‘‘ कैमरा कथित रूप से छीनने का आरोप लगाने वाली फोटो पत्रकार से मिली शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी.’’ दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है . उन्होंने कहा कि भीड़ को संभालने के दौरान गैर पेशेवर आचरण के लिए सतर्कता जांच के शुरूआती परिणाम के आधार पर दिल्ली आर्म्ड पुलिस की एक महिला कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल( पुरूष) को निलंबित कर दिया गया.

Leave a Reply

Exit mobile version