दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बंधन में बंधने के बाद पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर (गुरुवार) को दिल्ली में हुआ. रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान विराट और अनुष्का मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए गए आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे. दिल्ली में हुए रिसेप्शन के दौरान अनुष्का ने रेड-गोल्ड बनारसी साड़ी पहन रखी थी तो विराट कोहली बंद गले की ब्लैक शेरवानी में नजर आए.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लुक बारे में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखते हुए सब्यसाची मुखर्जी ने लिखा कि अनुष्का ने अपने रिसेप्शन पर रेड कलर की साड़ी पहनने का निर्णय लिया. अनुष्का की लाल बनारसी साड़ी थी. मैं भी अनुष्का के लुक को लेकर बेहद एक्साइटेड था. मांग में सिंदूर, लाल बिंदी, हैवी ज्वैलरी और जूड़ा लुक के साथ बनारसी साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विराट ने इस दौरान सिल्क का ब्लैक कलर के गलाबंद के साथ सफेद रंगा चूड़ीदार पहना था. इसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे थे. साथ ही उन्होंने सब्यसाची एक्सेसरीज की मोजड़ी पहनी और हाथ में कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल भी ले रखा था. कुल मिलाकर विराट का रॉयल लुक लग रहा था. जानकारों का अनुमान है कि विराट के गलाबंद के साथ ही उनके पूरे आउटफिट की कीमत 60 से 70 लाख रुपए होने का अनुमान है.
वहीं अनुष्का की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की बनारसी साड़ी के साथ ही डायमंड चोकर और झुमके पहने हुए थे. इसके ऊपर लाल बिंदी, सिंदूर और गजरा सबका ध्यान उनकी तरफ खींच रहा था. टाइम्स नाउ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक झुमका-चोकर के सेट की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है. गौरलब है कि अनुष्का -विराट ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. इटली में हुई शादी में करीब 50 मेहमानों ने शिरकत की थी. जिसके बाद दोनों ने पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में था.
दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा. यहां क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. अनुष्का शर्मा के ज्यादातर दोस्त, रिश्तेदार और करीबी मुंबई वाले रिसेप्शन में ही शामिल होंगे. इसी रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम मेहमान भी पहुंचेंगे. अनुष्का और उनकी फैमिली मुंबई में ही रहती है.