featuredराज्य

अस्पताल में डॉक्टर ने एक तांत्रिक से करवाया इलाज जिससे महिला की हुई मौत

पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में ट्यूमर से पीड़ित महिला का डॉक्टर ने खुद इलाज करने की जगह एक तांत्रिक से इलाज करवाया. समय पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. मामला सामने आने के बाद आरोपी डॉक्टर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर आईसीयू में तांत्रिक से इलाज करवाता साफ नजर आ रहा है

24 वर्षीय संध्या सोनवणे के इलाज के लिए तांत्रिक से मंत्रोच्चार करवाया गया. संध्या के घरवालों के मुताबिक, संध्या सोनवणे के सीने में ट्यूमर हो गया था. इलाज के लिए पुणे ले स्वारगेट इलाके में डॉ. सतीश चौहान के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां संध्या का ऑपरेशन भी हुआ. बाद में अचानक संध्या की तबियत बिगड़ने लगी तो डॉ. सतीश चौहान ने मरीज को 21 फरवरी को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां मरीज को ICU स्पेशल रूम में 24 घंटे निगरानी में इलाज होने लगा.

संध्या को जब होश आया तो डॉक्टर को सूचित किया गया. इस पर डॉ. सतीश दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल पहुंचे, इस दौरान उनके साथ एक जींस-टीशर्ट पहने शख्स भी था, जो एक तांत्रिक था. आईसीयू में आने पर डॉक्टर संध्या के बेड के एक ओर खड़े हो गए और तांत्रिक ने पूजा सामग्री निकालना शुरू कर दी.

आईसीयू में डॉक्टर सतीश इलाज करने की जगह तांत्रिक से पूजा करवाने लगा. डॉक्टर का कहना था कि ऐसा संध्या की हालत में सुधार के लिए किया जा रहा है. पूजा होने के बाद तांत्रिक के साथ डॉक्टर भी चले गए. अगले दिन ही संध्या की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

पीड़ित परिवार ने मामले में कार्रवाई के लिए एनजीओ की मदद ली. घटना के वीडियो के आधार पर डॉक्टर सतीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने बचने के लिए पीड़ित परिवार और एनजीओ को पैसे देने की भी कोशिश की.

Leave a Reply

Exit mobile version