कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी डी रूपा फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘नम्मा बेंगलुरु अवॉर्ड’ लेने से इनकार कर दिया है. डी रूपा ने नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन को एक पत्र लिखकर कहा कि सम्मान में इनाम के रूप में बड़ी रकम शामिल है इसलिए वो इसे स्वीकार नहीं कर सकती हैं.
बेंगलुरु फाउंडेशन को लिखी चिट्ठी में रूपा ने लिखा, ‘हर सरकारी कर्मचारी से इस बात का आशा रखा जाता है कि वो निष्पक्ष रहकर और अर्धराजनीतिक या राजनीतिक झुकाव रखने वाले संगठनों के बीच समन्वय दूरी बनाकर रखे. केवल तभी एक सरकारी कर्मचारी समाज और जनता की नजरों में अपनी साफ छवि बनाकर रह सकता है.’
जेल में बंद शशिकला को VIP सुविधाएं मिलने का किया था खुलासा
तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने पिछले साल जुलाई में आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रपन्ना अग्रहर सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके नेता शशिकला को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराए जाने का खुलासा किया था. उन्होंने राज्य के डीजीपी को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपकर कहा था कि शशिकला को विशेष सहूलियतें दी जाती हैं. ऐसी चर्चा है कि इसके बदले दो करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है.