featuredमध्यप्रदेश

उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान का उड़ा मजाक

SI News Today

मध्य प्रदेश के मंदसौर में उग्र किसान आंदोलन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए 6 किसानों की मौत के बाद आज (10 जून, 2017) सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के दशहरा मैदान पर उपवास पर बैठने पर वो खुद ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर यूजर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किसानों की समस्या का हल निकालने की जगह खुद उपवास पर बैठने पर जमकर निशाना साधा है। जिससे आज ट्विटर पर #NautankiShavRaj खासा ट्रेंडिंग रहा। ट्विटर यूजर विनय कुमार एक तस्वीर शेयर कर लिखते हैं, ‘अब इन लोगों ने भी शिवराज सिंह प्रभावित होकर अनशन करने का फैसला लिया है।’ नीरज भाटिया सीएम शिवराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘किसानों की आत्माहत्या को कम करने के लिए एरियल व्यू की तैयारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान।’ क्रीति सेल्वम लिखती हैं, ‘पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि सेल्फी विद फार्मर एप किसानों की आत्महत्या रोकेगी। इसे तुरंत प्ले स्टोर से डाउललोड करें।’ राधा चरन दास लिखते हैं, ‘शुक्रिया शिवराज…क्योंकि अपनी नोटंकी की वजह से तुमने साबित कर दिया कि तुम भी मोदी के साथ सत्ता से बाहर कर दिए जाओगे।’

राधा चरन एक अन्य ट्विट में लिखते हैं, ‘शिवराज सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जब उन्हें लगा कि वो सत्ता से बाहर जा सकते हैं इसलिए खुद ही उपवास पर बैठ गए।’ अभिषेक विवेक लिखते हैं, ‘शिवराज सिंह चौहान एक नाटकीय मुख्यमंत्री हैं। पिछले 12 सालों से लगातार लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।’ वहीं राजशेखर लिखते हैं, ‘चौहान नाटकीय मुख्यमंत्री हैं और पिछले 12 सालों से मध्य प्रदेश के की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। सूबे में हुई 6 किसानों की मौत के लिए शिवराज ही जिम्मेदार हैं।’ पार्थ पटेल लिखते हैं, ‘किसानों की समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार के पास कोई सटीक योजना नहीं है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अगर मध्य प्रदेश विकसित है तो किसानों को प्रदर्शन करने की जरूरत क्यों पड़ रही है।’

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version