मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के बीच वहां के कृषि मंत्री जी एस बसीन का बयान आया। शनिवार (10 जून) को बसीन ने कहा कि एमपी में किसान की कर्ज माफी का स्थान नहीं बनता क्योंकि हमने किसान से ब्याज नहीं लिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा।
SI News Today > राज्य > मध्यप्रदेश > कृषि मंत्री बोले- जब ब्याज नहीं लिया तो किस बात का कर्जा माफ होगा ?