Gwalior : Behind the rest of the metropolitan area, here are the highest dowry deaths
#Gwalior #MadhyaPradesh #CrimeNews #DowryDeath #GwaliorPolice
जहाँ देश में दहेज प्रथा को रोकने के लिए कई कानून बनाकर कड़ी सजा का प्रावधान होने के बावजूद भी दहेज प्रताड़ना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा. इन्हीं प्रताड़नाओं से तंग आकर अब तक ना जाने कितनी विवाहिताओं ने अपनी जान दे दी तो वहीं कई महिलाओं की हत्या कर दी गई.
बता दें,मध्य प्रदेश के पुलिस महकमें ने पहली छमाही के अपराध के जो आंकड़े जारी किए हैं, उससे पूरा ग्वालियर अंचल शर्मसार हो गया है. दरअसल, पुलिस महकमें की तरफ से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके हिसाब से दहेज हत्या के मामले में ग्वालियर महानगर ने प्रदेश के बाकी महानगरों को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर में दहेज के लिए हर महीने 2 हत्याएं हुई है. ये वहीं आकंड़े हैं जो पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं.
अगर बात करें चार बड़े महानगरों की तो ग्वालियर दहेज हत्या के मामले में राजधानी भोपाल से आगे निकल लगा है. 1 जनवरी से 31 जून तक ग्वालियर में दहेज हत्या के 12 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि भोपाल और इंदौर में सात-सात मामले और जबलपुर में 9 मामले दर्ज हुए हैं.