Labour found diamond in Madhya Pradesh panna mines.
#MadhyaPradesh #Labour #Found #Diamond
मध्य प्रदेश की मशहूर पन्ना हीरे की खदान में एक मजदूर को 42.59 कैरट का बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह इस इलाके में यह अब तक का पाया गया दूसरा सबसे बड़ा और कीमती हीरा है।
बता दे कि इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले यहां वर्ष 1961 में 44.55 कैरट का सबसे बड़ा और कीमती हीरा मिला था। पन्ना-हीरा कार्यालय के मूल्य निर्धारक अनुपम सिंह द्वारा पता चला है कि जिले में कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास खदान मजदूर मोतीलाल प्रजापति ने एक महीने पहले एक हीरा खदान को पट्टे पर लिया था। उन्होंने यहां काम शुरू किया ही था कि उन्हें यह बेशकीमती हीरा हाथ लग गया। जिसके बाद मोतीलाल और उसके साथी अधिकारी कार्यालय में पहुंचे और हीरा जमा करा गए।
दरअसल अनुपम सिंह ने बताया कि मोतीलाल को मिले इस हीरे की अगली जनवरी में नीलामी की जाएगी और इसमें मिलने वाली धनराशि से सरकार की रॉयल्टी तथा जीएसटी काटकर शेष रकम मोतीलाल को दी जाएगी।
वहीं एक स्थानीय हीरा कारोबारी का इसपर कहना है कि इस हीरे की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। बता दे कि इस वर्ष 14 सितंबर को एक किसान को यहां सरखोहा गांव में खेत में हल चलाते समय 12.58 कैरट का हीरा मिला था, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रुपये था।