Monsoon’s knock, the weather was pleasant! Rain in many states …
राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हुई मानसूनी बारिश के चलते शुक्रवार को गर्मी से राहत है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में भी राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार की सुबह से गर्मी का असर बीते दिनों के मुकाबले कम है. अधिकांश हिस्सों में हल्के बादलों का डेरा है, जिससे बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है. 24 घंटों में राज्य के कई भागों में बादल बरसे, जिससे तापमान में गिरावट आई है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.
मानसून की दस्तक के साथ मौसम के मिजाज बदले हैं. भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.4 डिग्री, ग्वालियर का 25 डिगरी और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा.