Wasting of many cities including Bhopal: Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप चुभन भरी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में मंगलवार सुबह से मौसम के मिजाज तल्ख है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बौछारें पड़ी और हवाएं भी चली, मगर मंगलवार को धूप चुभन पैदा करने वाली है.
मौसम विभाग ने राज्य के रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभागों के अलावा कई जिलों में आगामी 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26 डिग्री, ग्वालियर का 30.3 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 43.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा.