फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे के समीप बेहटा गांव में बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी आधा दर्जन से अधिक दर्जन के करीब लोग घायल घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है।
घटनाक्रम के आधा घण्टे बाद मोके में पहुची पुलिसः
जानकारी के अनुसार जहानाबाद से फ़तेहपुर जाने वाली बस सवारिया लेकर फ़तेहपुर जा रही थी तभी अचानक गाड़ी नम्बर UP-71-AT-4918 अचानक टायर फट जाने के कारण बस चालक रमेश से अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी जिससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई लोग आपस मे अपनो को ढूढने लगे ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से जहानाबाद CHC भेजा गया। घायलो में रूपम (उम्र 15 वर्ष) ने बताया कि हम लोग जयपुर से अपने गांव खुटिल जा रहे थे तभी अचानक आखो के सामने बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आखो में अँधेला सा लगने लगा वही रूपम की माँ गुड़िया उम्र 50 वर्ष व पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष भी डरे सहमे से लग रहे थे।
जहानाबाद से फ़तेहपुर जा रहे राकेश उम्र 45 वर्ष निवासी गेट नम्बर 50 रेलवे लाइन भी डरे सहमे से दिखे उनकी पत्नी सकुन्ती उम्र 40 वर्ष भी भयंकर मंजर बताते नजर आए वही घायल राजू उम्र 42 वर्ष राजाराम उम्र 50 वर्ष निवासी सठिगवा गांव के रहने वाले है उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि कई घायलो को जहानाबाद अस्पताल भेजा गया है।