मैनपुरी-करहल क़स्बे में प्रेमी युगल जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई। सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में ग्रामीण कुछ भी बताने से डर रहे हैं लेकिन दबी ज़ुबान से मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
करहल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा में एक मकान में युवक युवती का शव लहुलहान हालत में पड़ा मिला। दोनों के सिर में गोली लगी थी। बताया कि म्रतक रामसरन पुत्र हिमांचल शाक्य (45) गांव में डेयरी का काम करता था इसके 18 वर्षीय गांव की शीला पुत्री लज्जाराम से संबंध थे बीती रात रामसरन ने इसे चुपके से अपने घर बुला लिया। युवती के पिता का कहना कि रात में दो तीन फ़ायर होने की आवाज़ आई देखने पर कोई नहीं मिला तो लौट आया।
सुबह जब लोगों ने शवों को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। करहल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। म्रतक रामसरन विवाहित है और उसकी दो पुत्रियां है।