featuredउत्तर प्रदेश

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, बुजुर्ग महिला की मौैत..

SI News Today

बरेली: दहेज हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस की दबिश के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है। मौत के बाद बवाल हो गया। मामला आवंला के मुतलकपुर गांव का है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग की मौत के पुलिस की पिटाई से हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बनाकर जमकर पिटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई थानों से पुलिस पहुंच गई। सीओ के मौके पर पहुंचते ही लाठीचार्ज का आदेश हुआ, बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया गया। लाठीचार्ज के बाद बढ़ा बवाल

-लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया, उन्होंने पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया। बवाल बढ़ता देख एसपी देहात ने और पुलिस जवानों की तैनाती कर दी।

पुलिस पर ये लगा आरोप
-आरोप है कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाइक तोड़ने के बाद अंदर के कमरे का दरवाजा तोड़ने लगे, तो बुजुर्ग कलावती ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसी दौरान किसी ने उसके सिर पर हथियार के बट से वार कर दिया। जिससे बुजुर्ग महिला जमीन गिर पड़ी। खून की उल्टी होने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या था मामला
-डेढ़ साल पहले रामचंद्र ने बेटे सूरज की शादी रम्पुरा सिरौली निवासी ओमकार की बेटी ज्ञानवती से की थी। शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन रहती थी,पत्नी ज्यादा वक्त तक मायके में रहती थी। तीन महीने पहले ज्ञानवती ने फांसी लगा ली थी। मायके पक्ष ने रामचंद्र, उसके बेटे सूरज समेत सास पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दारोगा दिलशाद, अवधेश, सिपाही ताहिर, आबिद, गौरव व भारत सिंह आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर दबिश देने पहुंचे थे।
घर पर नहीं मिले आरोपी

-घर पर आरोपी नहीं मिले, बल्कि बड़ा बेटा वेद प्रकाश उसकी दादी कलावती और पत्नी रितु साथ में मौजूद थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने आरोपियों के घर में नहीं होने की बात कही।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version