featuredउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गुंडों को योगी आदित्य नाथ की चेतावनी

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (19 मई) को बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा विधानसभा में कहा कि अपराधी खुद तय कर लें कि उनका भविष्य क्या होगा। सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले तत्वों से सरकार निर्ममता से निपटेगी। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध की घटनाओं के सीएम ने सदन को भरोसा दिलाया कि निर्दोष किसानों, व्यापारियों और नागरिकों के साथ सरकार कोई भी जुर्म बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम ने अपारधियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों की पुरानी आदतें जल्द छुटने वाली नहीं हैं, लेकिन सरकार और पुलिस के पास इसका जवाब है। बता दें कि सीएम योगी आदित्य नाथ ने पद संभालते  ही कहा था कि अपराधी या यूपी छोड़ दें या फिर अपराध छोड़ दें।

सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपराधियों को पनाह देने वाले लोगों को भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसे लोगों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है और इनसे हम निर्ममता से निपटेंगे। सीएम ने वादा किया कि उनका मकसद यूपी में भयमुक्त समाज की स्थाना करना है और इस समाज में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। योगी आदित्य नाथ ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि राज्य में 10 साल तक शासन करने वाले लोग उनसे दो महीने में हिसाब मांग रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये सरकार यूपी के सभी धर्मों और समुदाय की है, लिहाजा प्रशासनिक मशीनरी अपराध से निपटने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी।

बता दें कि यूपी में पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं जबर्दस्त रुप से बढ़ी हैं। मथुरा में अपराधियों द्वारा सरे आम दो लोगों के मर्डर से सनसनी मची हुई है। मथुरा में बेलगाम अपराधी पहले एक ज्वैलर के दुकान में लूट के इरादे से घुसे और जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने 4 लोगों को गोली मार दी, इनमें से 2 लोगों की मौत हो गयी। सीएम योगी आदित्य नाथ ने इस घटना के लिए पुलिस को फटकार लगायी है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version