featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

खनन माफिया हाफ़िज़ अली से परेशान भाजपा विधायक ने की शिकायत

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह):गोण्डा के कुख्यात खनन माफिया हाफ़िज़ अली के आतंक से परेशान भाजपा विधायक ने शासन से माफिया के खिलाफ एक शिकायत पत्र भेजा है। बहराइच जिले के पयागपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बहराईच जिले के ग्राम पंचायत देवीदासपुर ,परगना हिसानपुर,तहसील कैसरगंज के गाटा संख्या- 328 च के 24 हेक्टेयर तथा ग्राम गोड़वा नासीरपुर के गाटा संख्या-8 रकबा लगभग 41 एकड़ पर, हाफ़िज़ अली उर्फ लल्लन पुत्र मो० इश्तियाक निवासी ग्राम चकरसूलपुर परगना नवाबगंज तहसील तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा खान निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध बालू खनन करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें हाफ़िज़ अली एक कुख्यात बालू माफिया है और राष्ट्रीय हरित प्रधिकरण के निर्देश पर गोण्डा जिले के पूर्व के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा इसको गैंगस्टर में तामील करके इस की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश भी हो चुका है। लेकिन रसूखदार लोगों,नेताओं व अधिकारियों के सहयोग से ये तमाम कानूनी दांवपेंच से बचता चला आया है। आज जब योगी सरकार अपराध को जड़ से मिटाने की ठान चुकी है तब आज यह कुख्यात माफिया खुले आम अपने रसूख और पैसों के बल पर गोण्डा, बलरामपुर,श्रावस्ती फैज़ाबाद जिले में दुसरो के नाम पर लिए गए पट्टों पर खनन कराता फिर रहा है। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने विधायक की शिकायत पर क्या कार्यवाही करती है। और खनन नीतियों का मज़ाक उड़ाते इस कुख्यात बालू माफिया पर कब शिकंजा कसती है।

Leave a Reply

Exit mobile version