featuredउत्तर प्रदेश

जलती चिता पर पुलिस को डालना पड़ा पानी, जानिए क्या था मामला…

रामपुर: यहां एक महिला की 2 नवंबर को संदिग्ध परिस्थ‍ितियों में मौत हो गई। आनन-फानन में ससुरालवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी डाल चिता को बुझाया और अधजली हालत में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भ‍िजवाया।

पड़ोसी ने बताया, डेड बॉडी का था ऐसा हाल, डरकर ससुरालवालों ने किया ऐसा काम
– मामला रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले मिश्रीलाल की पत्नी गायत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
– शनिवार को एक पड़ोसी ने नाम छापने की शर्त पर बताया, ”गुरुवार दोपहर शोर सुनाई दिया कि गायत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मौके पर जाकर देखा तो मिश्रीलाल के घरवाले डेड बॉडी को फंदे से नीचे उतार चुके थे।”
– ”मृतका के सिर में चोट का निशान था, जहां से खून गिर रहा था। जब चोट के बारे में लोगों ने पूछा तो जल्दबाजी दिखाते हुए ससुरालवालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया और फरार हो गए।”
– ”इस बीच मैंने पुलिस को सूचना दे दी। अंत्येष्टी स्थल पहुंच पुलिस ने चिता को पानी डाल बुझाया और अधजली हालत में ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।”
– सीओ ओपी आर्य ने बताया, ”करीब साढ़े 6 साल पहले (2011) में पीलीभीत की रहने वाली गायत्री की शादी मिश्रीलाल से हुई थी। कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज कम लाने और कार की मांग को लेकर गायत्री से मारपीट करने लगे।”
– ”कुछ महीने पहले ससुरालवालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस पर गायत्री के परिजनों ने ससुरालवालों के ख‍िलाफ केस दर्ज कराया था। लेकिन पंचायत के माध्यम से सुलह कराकर और मारपीट न करने का वादा लेकर गायत्री को वापस ससुराल भेज दिया गया।”
– गायत्री के परिजनों का आरोप है, ”बेटी पर ससुरालवालों का जुर्म लगातार जारी था। उन्होंने ही बेटी की हत्या की और बाद में उसे आत्महत्या दिखाने की कोश‍िश की।”
– ”बेटी ने कई बार फोन करके हमें अपनी पीड़ा बताई थी, लेकिन हम उसे दिलासा देकर चुप करा देते थे। हमें लगा सब ठीक हो जाएगा, लेकिन जालिमों ने बेटी की जिंदगी ही ले ली। बेटी का 4 साल का बेटा है, जिसे हमने अपने पास रखा है। अब उसकी परवरिश हम करेंगे। ”
– सीओ ने बताया, मृतका के ससुरालवाले फरार हैं। घर के अंदर कई जगह खून के निशान मिले हैं, जिसकी फारेंसिक जांच की जा रही है। गायत्री की परिजनों ने पति मिश्रीलाल सहित 6 लोगों के ख‍िलाफ केस दर्ज कराया है। सभी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Exit mobile version