featuredउत्तर प्रदेश

जिस बच्चे के जन्म की खुशियां मनाने जा रहा था मामा, नन्हे मेहमान के आने से पहले मिली मौत

SI News Today

उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो लेकिन वहां के हालातों में अभी तक कुछ भी बदलाव नहीं आया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पर एक बार फिर गैंगरेप और हत्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। जेवर के रहने वाले 40 वर्षीय शकील अहमद अपने परिवार के साथ अपनी गर्भवती बहन की डिलीवरी होने की खबर सुनने के बाद बुलंदशहर उसे देखने के लिए जा रहे थे, कि अचानक रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई। ड्राइवर जैसी ही गाड़ी देखने के लिए नीचे उतरा की नकाबपोश हथियारों से लैस 6 बदमाश वहां पहुंच गए। शकील के साथ उसकी पत्नी, मां, भाभी, एक बहन और उसका पति शफीक भी था। जिस बच्चे को देखने के लिए पूरा परिवार खुशी-खुशी जा रहा था, उसके दुनिया में आने से पहले ही इतना बड़ा हादसा हो गया।

बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की तो शकील ने उनका विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने शकील को गोली मार दी, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने चारों महिलाओं के साथ गैंगरेप किया और वहां से फरार हो गए। जहां देर रात 2 बजे शकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ 2:05 पर शकील की गर्भवती बहन नज़रीन ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन उस बच्ची को क्या पता कि जो मामा उसे देखने के लिए आ रहा था वह अब उसे कभी नहीं देख पाएगा। शफीक द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार नज़रीन के परिवार ने शकील को फोन कर उसकी बहन की हालत खराब होने की बात कही। उन्होंने कहा कि खुर्जा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि नज़रीन की डिलीवरी में काफी दिक्कत होगी और डॉक्टर बच्चे और मां में से केवल एक को बचाने की बात कह रहे हैं। यह सुनने के बाद शकील ने उनसे कहा कि खुर्जा अस्पताल में ज्यादा सुविधाएं भी नहीं है इसलिए आप नज़रीन को बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती करा दें।

मंगलवार की देर रात 12:30 बजे फोन करके शकील को बताया गया कि नज़रीन को प्रसव पीड़ा हो रही है और उसे बुलंदशहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। यह सुनने के बाद शकील ने कुछ रुपयों का इंतजाम किया और वह अपने परिवार के साथ नज़रीन को देखने निकल पड़ा। सबोता गांव से कुछ मीटर की दूरी पर उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। शफीक ने बताया कि बदमाशों ने 43 हजार रुपए शकील और उससे छीने और महिलाओं से उनके भी जेवर छीन लिए। फिलहाल नज़रीन को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि उसने अभी एक बच्चे को जन्म दिया है तो हो सकता है कि वह कहीं सदमें में न चली जाए। नज़रीन के परिजनों का कहना है कि वह अपने भाई के बारे में बार-बार पूछ रही है लेकिन उसे कुछ भी नहीं बताया जा रहा। वह सोच रही है कि उसका भाई आएगा और वह अपनी खुशी उसके साथ बांटेगी।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version