उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ आज राज्य में 100 दलितों के साथ खाना खाएंगे। आदित्य नाथ गोरखपुर में अपने घर में लगभग 100 दलितों के साथ खाना खाएंगे। समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। योगी आदित्य नाथ आज न सिर्फ दलितों के साथ खाना खाएंगे बल्कि गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधानसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। भोजन गोरखपुर में दलित गांव हरनामपुर में ही आयोजित होगा। वहीं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। गांव में इस सहभोज का आयोजन कराने के लिए एक अलग रसोई तैयार की गई है। खाने में बेहद साधारण पकवान बनाए जाएंगे। वहीं भोज का आयोजन भी पारम्परिक तरीकों से कराया जाएगा। खाना सब लोग जमीन पर बैठकर खाएंगे। खाना पत्तल में होगा और पानी की व्यवस्था कुल्हड़ में की जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजन संजय यादव ने कई बाते बताई हैं। उन्होंने कहा- “ज्यादातर लोग जो योगी जी के साथ खाना खाएंगे वे दलित समुदाय से होंगे। गांव में सभी लोग काफी उत्साहित हैं।” राम स्नेही जो रसोई हेल्पर हैं उन्होंने योगी आदित्य नाथ के मेन्यु की जानकारी दी। खबर के मुताबिक खाने में सादे चावल, दाल, आलू परवल की सब्जी और लौकी की सब्जी होगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जिस पंडाल में योगी खाना खाएंगे वहां न ही पंखे होंगे न ही कोई एसी होगा।
गौरतलब है योगी आदित्य नाथ के इस कार्यक्रम को सहारनपुर के डैमेज कंट्रोल से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बीते महीने सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद के चलते इलाके में हिंसा फैल गई थी। इलाके में लगभग 1 महीने तक तनाव की स्थिति बनी रही और दलित औरराजपूत समुदाय के बीच हुए हिंसक संघर्ष के चलते कई लोगों की जान भी चली गई। हिंसा को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार की काफी आलोचना हुई थी। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाए थे।