featuredउत्तर प्रदेश

नसीमुद्दीन: बसपा डूबता जहाज उसमें कोई नहीं बैठना चाहेगा

अमरोहा: राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा बसपा डूबता जहाज है। अब उसमें कोई भी सवारी करना पसंद नहीं करेगा। हम अपने दल को  पहले प्रदेश और बाद में अन्य राज्यों में मजबूत करेंगे। नोएडा से बुधवार को मंडी धनौरा के बछरायूं पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने 34 साल की सेवा को चंद मिनट में बिना किसी आरोप के दरकिनार करते हुए पार्टी से निष्कासित किया। मायावती पार्टी को खत्म करने पर तुली हुई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के सवाल पर बोले कि वह भाजपा के नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। निजी सुरक्षा कारणों के लिए उनसे मुलाकात की थी। भाजपा देश में तीन साल के शासन में मात्र तीन तलाक ही लेकर आई है। कहा कि अभी हम प्रदेश भर में भ्रमण कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जुलाई में प्रदेश, मंडल और जिला स्तर पर संगठन खड़ा करेंगे।

दूसरे चरण में निकाय, जबकि तीसरे चरण में सेक्टर स्तर पर संगठन खड़ा किया जाएगा। यूपी के बाद उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश में भी लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में लोगों को सामाजिक, राजनीतिक और मान सम्मान में भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से संगठन खड़ा किया गया है।

Leave a Reply

Exit mobile version