featuredउत्तर प्रदेश

मऊ में भैंस के बच्चे को काटा, आरोपी फरार

SI News Today

मऊ के कोतवाली क्षेत्र के बंदी कला चेरूईडीह गांव में गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपने मकान में पड़वा (भैंस का बच्चा)काट डाला। सूचना मिलने पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार हो गया।
इस दौरान पुलिस ने मांस और अवशेष को कब्जे में ले लिया। पुलिसने मांस को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में कोतवाली में मकान स्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

बताते चले प्रदेश सरकार द्वारा बिना लाइसेंस के संचालित बूचड़खानों को बंद करने के फरमान के बाद एकबारगी जिले में बड़े जानवरों की कुर्बानी बंद सी हो गई थी। यहां के बूचखाने का लाइसेंस निलंबित हो चुका है।

ऐसे में गुरुवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चेरुईडीह गांव निवासी गुफरान पुत्र सुल्तान के घर में पड़वा काटा गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

सूचना के आधार पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मौके पर किसी के न मिलने पर पुलिस ने मांस को जब्त कर उसको जमीन में दफनवा दिया। साथ ही कुछ हिस्सा जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने गृहस्वामी गुफरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version