featuredउत्तर प्रदेश

मस्ज‍िद से हटवाया गया माइक

सुल्तानपुर.यहां कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने योगी सरकार पर बदलने की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी की जिस मस्जिद में उनके बच्चे 7 साल से नमाज पढ़ रहे थे, एडमिनिस्ट्रेशन ने उस मस्जिद से माइक उतरवा दिया है। अब इस मामले को लेकर बुधवार को कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने डीएम हरेंद्रवीर सिंह के ऑफिस का घेराव किया। रमजान के बाद बंद कर दिया जाता है माइक…

– लखनऊ-वारणसी नेशनल हाइवे पर आरटीओ ऑफिस के सामने कांशीराम आवासीय कॉलोनी बनी है। कॉलोनी बनने के बाद से यहां के लोग पिछले 7 साल से एक महीने रमजान के दौरान अस्थायी रूप से मस्जिद बनाकर नमाज और तराबीह की इबादत अदा करते हैं।

– इसके लिए कॉलोनी के लोगों ने चंदा जमाकर माइक भी लगा रखा है, जो रमजान के बाद बंद कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि इस बार रमजान शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई।
– आरोप है कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने और लॉ एंड ऑर्डर खराब करने के लिए ऐसा किया। इसी के बाद अफसरों ने मस्ज‍िद से माइक हटवा दिया।

एसडीएम से लगाई गुहार, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
– बताया जाता है कि इसके बाद कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने एसडीएम सदर से लेकर तहसील दिवस तक में अपना पक्ष रखा।

– लोगों का कहना है कि पास में और कोई मस्जिद नहीं है। बच्चे भी रोजा रखते हैं। अगर हाइवे पार करते समय दूसरी मस्जि‍द जाने के दौरान कोई हादसा हो गया तो क्या प्रशासन जिम्मेदारी लेगा?
डीएम ने एडीएम को दिए निर्देश

– मामले में बुधवार को महिलाओं और पुरुषों ने डीएम हरेंद्रवीर सिंह के ऑफिस का घेराव किया। डीएम ने बताया कि लोगों ने माइक लगवाने की बात कही है। इस पर एडीएम को मौके पर जाकर मामले के निस्तारण का निर्देश दे दिया गया है।

Leave a Reply

Exit mobile version