उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और महिला आईपीएस चारू निगम के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बीजेपी विधायक के डांटे जाने के बाद चारू फूट-फूटकर रोने लगी थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। वहीं अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से इस प्रकार की घटना सामने आता देख सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मामले को गंभीरता से लिया। योगी ने गुरुवार को इस मामले में बीजेपी विधायक अग्रवाल को समन जारी कर दिया। विधायक को समन जारी करने के बाद यह लगता है कि राज्य में महिलाओं और पुलिस के साथ बदसलूकी करना अब लोगों के लिए भारी पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अग्रवाल आईपीएस चारु निगम से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विधायक राधा मोहन महिला अधिकारी से बहुत ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं। इस दौरान आईपीएस चारु लोगों के सामने ही भावुक होकर रोने लग गईं। वीडियो सामने आने के बाद विधायक राधा मोहन का विरोध किया जा रहा है और उनसे माफी मांगने की बात कही जा रही है। खबर के अनुसार विधायक ने माफी मांगने से इंकार दिया है। वहीं, टीवी चैनल इंडिया टुडे में एक प्रोग्राम के दौरान विधायक ने यहां तक कह डाला कि वो छोटी अफसर थी उसे बीच में बोलने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएस से चुप रहने के लिए कहा, इसमें मैंने क्या गलत कह दिया।
आपको बता दें कि क्षेत्र में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर लोग अचानक आक्रोशित हो गए। इस दौरान क्षेत्र में लगे जाम को खत्म कराने आई पुलिस पर भी नाराज लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान सीओ गोरखनाथ (आईपीएस) चारु निगम जख्मी हो गईं। मौके पर पहुंचे विधायक राधा मोहन मामले में बड़े अधिकारियों से बात करने लगे। मगर जैसे ही आईपीएस अधिकारी चारु निगम ने बीच में बोलना चाहा तब विधायक ने उन्हें बुरी तरह डांटना शुरू कर दिया और कहा, तुम मुझे मत बताओ…मैं तुमसे बात नहीं कर रहा हूं…चुप रहो तुम। विधायक के इस बर्ताव से आईपीएस बहुत आहत हुईं और मौके पर ही उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे।