featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

‘मानवता को बढ़ावा देना हमारा सर्वश्रेष्ठ धर्म है’- श्रीमती अपर्णा यादव

खनऊ,4 मई। लोक उन्नति समिति द्वारा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में वृहस्पतिवार को महिला सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी तथा लोक उन्नति सम्मान- 2017 का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक संस्था ‘बी-अवेयर फाउंडेशन’ की संरक्षिका, समाज सेविका श्रीमती अपर्णा यादव मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इसके उपरांत दिव्यांग बच्चों द्वारा गणेश वंदना की मनोरम प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर निभा रही हैं जो उनके सशक्त होने का प्रमाण है। उन्होंने लोक उन्नति समिति द्वारा महिलाओं तथा दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सबसे बड़ी सीख हमे मिलती है कि ‘मानवता को बढ़ावा देना हमारा सर्वश्रेष्ठ धर्म है’। श्रीमती यादव ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बच्चों की संख्या हमारे देश में बहुत ज्यादा है, इसलिए ऐसे बच्चों को चिन्हित कर इनको एक नई दिशा और जीवन की नई राह दिखाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सम्मानित महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आप ऐसे दिव्यांग बच्चों की बेहतरी के लिए काम करेंगे तो आपका सम्मान और अधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने अपनी तरफ से भी हर संभव मदद करने की बात भी कही।

इस अवसर पर महंत दिव्या गिरी, समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौहान एवं श्रीमती मिनिषा माहेश्वरी, दिल्ली प्रेस समूह के सचिव श्री शैलेंद्र सिंह, महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती सत्या सिंह, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती श्रद्धा बाजपेई समेत समाज सेवा से सरोकार रखने वाली तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Exit mobile version