featuredउत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में डीसीएम ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, 25 गंभीर रूप लोग घायल

अमरोहा के डिडौली थानाक्षेत्र के बुढ़नपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली में मेटाडोर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई तथा 25 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अमरोहा के जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

कटघर थानाक्षेत्र के देवापुर से अधिकतर लोग पितृ विसर्जनी अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा स्नान को जाते हैं। मंगलवार की रात बलवीर सिंह की बड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में गांव के 70 लोग सवार हुए। अमरोहा देहात क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव पर पीछे से अनियंत्रित मेटाडोर ने टक्कर मार दी। मौके पर चीख-पुकार मचने लगी। दिल्ली रोड पर एक रास्ता थम गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां व्यवस्थाएं कम पड़ गईं। डॉक्टरों ने बलवीर की पत्नी चंद्रा, प्रेम सिंह की पत्नी सरोज समेत चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। मेटाडोर चालक मौके से भाग निकला। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Exit mobile version