featuredउत्तर प्रदेशबहराइचलखनऊ

यूपी: बरेली व बहराइच में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तााजिए…

लखनऊ: अनुमान के विपरीत लंबाई वाले ताजिए आज बरेली तथा बहराइच में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिसके कारण दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। इनमें दस बच्चे भी हैं, जिनको इलाज के भर्ती कराया गया है।

बरेली के बहेड़ी में आज दिन में गांव खिरनी से रिछा को ताजिये का जुलूस जा रहा था। रास्ते में खिरनी नहर के समीप हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उसके नीचे से 18 फीट ऊंचे ताजिये को निकालने के लिए डंडे से लाइन के तारों को ऊपर किया गया। इस दौरान दोनों तार आपस में टकरा गए। इससे निकली चिंगारी ताजिये के ऊपर गिरी और उसमें आग लग गई। ताजिये के पास बैठे व जुलूस में चल रहे खिरनी गांव के उन्नीस लोग झुलस गए, जिसमें पांच की हालत नाजुक है। इनको बरेली रेफर कर दिया गया है। वहीं झुलसे लोग सीएचसी में भर्ती हैं।

झुलसे लोगों में शाहिद, तौसीफ, शानू, शेर मुहम्मद, जुबैर, बाबू, आसुद्दीन, जीशान, अलीशा, इकरार, वाशिद खां, मुस्ताक शाहिद आदि हैं। इनके अलावा नेहा (7), आसिफ पुत्र अनवार, कुतुबशाह, आरिफ व आसिफ पुत्र अकबर शाह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।

बहराइच के थाना पयागपुर के अर्कापुर गोबारी के पास हाइंटेंशन लाइन से कई ताजिए टकरा गए। जिसके कारण छह बच्चों समेत 12 लोग झुलसे हैं। यहां पर एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बच्चों की हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Exit mobile version