featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: बारिश से घर की कच्ची दीवार गिरी, बच्ची की मौत…

SI News Today

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जलालाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर एक 10 साल की बच्ची और तीन मवेशियों की मौत हो गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए जलालाबाद तहसील के तहसीलदार इरफान खान ने बताया कि ग्राम शाहपुर निवासी सियाराम की बेटी दो दिन पहले अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी. लगातार हो रही बारिश के कारण घर की एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर शीनू (10) की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी दो बहनें महारानी (10 माह) व दुर्गा (5) गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके साथ ही दीवार के मलबे में दबकर सियाराम की दो बकरियों और एक बछिया की भी मौत हो गई है.

तहसीलदार इरफान खान ने बताया कि ‘गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को सरकारी खजाने से चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने से संबंधित कार्रवाई की जा रही है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version