featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, धूप की गुनगुनाहट भी हुई खत्म…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं बढ़ती गलन में लोग ठिठुरने लगे हैं। सुबह कोहरे की वजह से सड़कों पर यातायात रेंगता रहा तो दोपहर में धूप खिलने के बाद भी सर्दी सताती रही। रेलगाडिय़ों की रफ्तार आधी रात बाद कोहरे की वजह से धीमी रही तो विमान सेवाएं भी लेट लतीफ रहीं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले सप्ताह भर तक मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा।

वहीं पूर्वांचल में ठंड से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। रविवार को मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना निवासी (55) वर्षीय वशिष्ठ खरवार, वाराणसी में परवीन (35) निवासी नदेसर गढ़ैया मोहल्ला, गाजीपुर में सदानंद सोनकर (48) निवासी करंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव, मंगला राम (45) निवासी कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव, लालसा देवी (45) निवासी मरदह थाना क्षेत्र के सलेमापुर गांव जबकि जौनपुर में राहुल गिरि (40) निवासी नजामपुर, तीर्थराज यादव (45) निवासी नौपेड़वा के मालिकानपुर गांव, बलिया में लचिया देवी (60) निवासी गौरा मदनपुरा के मौजा खैरा चकहेली की मौत हो गई।

Leave a Reply

Exit mobile version