यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने फतेह बहादुर सिंह को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्यपाल के सामने प्रोटेम स्पीकर पद के लिए फतेह बहादुर का नाम प्रस्तावित किया था।
प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे।
49 वर्षीय फतेहबहादुर गोरखपुर से चमियागंज से भाजपा के विधायक हैं। इसके पहले 2012 में वो इसी सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीते थे। 2007 में वो बसपा के टिकट पर पनियारा सीट से जीते थे।
कुछ दिनों पहले उन्होंने चमियागंज सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिससे कि योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ सकें।
यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 352 सीटें जीती थीं।