featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: सीतापुर में 24 घंटे के अंदर सोमवार रात दो ट्रेन हुईं डिरेल…

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में 24 घंटे के अंदर सोमवार रात दो ट्रेन डिरेल हुईं। अच्छी बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। पैसेंजर गंगाराम के मुताबिक, यह ट्रेन सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पहुंची थी, तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। पैसेंजर्स के बीच हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।आगे पढ़िए पूरा मामला…

– सीतापुर में बालामऊ – बुढवल(54322) पैसेंजर ट्रेन सोमवार रात डिरेल हो गई। दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर ही मालगाड़ी का इंजन ठीक उसी जगह उतर गया।
– पेसेंजर ट्रेन बुढवल से चलकर बालामऊ जा रही थी। ट्रेन डिरेल की घटना शहर के बस स्टॉप के पास पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग में हुई है।
– पैसेंजर गंगाराम के मुताबिक, यह ट्रेन सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पहुंची थी, तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए।
– स्टेशन मास्टर एके शुक्ला का कहना है, इस घटना में ट्रेन में सवार पैसेंजर्स के बीच हडकंप मच गया। लेकिन कोई भी इसमें हताहत नहीं हुआ है।
– सूचना मिलते ही रेलवे के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
– इस घटना के चलते रेलवे क्रासिंग पर होने के चलते लखीमपुर-सीतापुर सड़क यातायात बाधित हो गया। रेलवे क्रासिंग पर लम्बा जाम लग गया।
– रेलवे और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर स्थित को नियंत्रण करने में जुटे हुए है।

UP में डेढ़ साल में हुए बड़े रेल हादसे
1) 7 सितंबर 2017: हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन और 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। काेई हताहत नहीं हुआ है।
2) 19 अगस्त 2017: पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 12 ड‍िब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 23 की मौत। 60 से ज्यादा घायल।
3) 20 फरवरी 2017: कालिन्दी एक्सप्रेस के टुंडला में 12 डिब्बे पटरी से उतरे। 23 की मौत
4) 20 नवंबर 2016: कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा। 121 लोगों की मौत।
5) 28 दिसंबर 2016: कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदह ट्रेन (12988) के 14 डिब्बे पटरी से उतरे। 52 घायल।
6) 20 मार्च 2015:रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसा। 32 की मौत।
7) 1 अक्टूबर 2014: गोरखपुर में क्रासिंग पर दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर। 14 की मौत।

Leave a Reply

Exit mobile version