रायबरेली: यूपी के रायबरेली में रोड एक्सिडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह एक अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में मौके पर ही कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल और स्थानीय लोग पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कार को काट कर निकालनी पड़ी लाशें
– रायबरेली के बछरांवा थाने के विशाखा सीमेंट कारखाने के पास ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह लगभग 6:40 बजे लखनऊ की ओर से आ रही फोर्ड फिगो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
– हादसा इतना भयानक था कि 2 लाश कार में बुरी तरह से फंस गई थी, जिसे कार को काटकर निकालना पड़ा। मृतकों की पहचान हो गई है। सभी एक ही परिवार से हैं।
पोस्टमॉर्टम हाउस भेजे गए शव
– हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने स्पॉट का मुआयना किया। वहीं, जब स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वो लोग भी मौके पर पहुंचे।
– पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतकों के परिजन मौजूद हैं।
– महराजगंज सीओ गोपीनाथ सोनी ने कहा- हादसा बहुत भयानक था। कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों के नाम
1. दिव्य कुमार मिश्र
2. शक्ति मिश्र
3. दिव्या मिश्रा
4. दीपिका मिश्र
5. अर्पित मिश्र
6. ज्योति पांडेय