featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

योगी, मोदी चित्त – राज कर रहे चोर

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): जी हां यह कथन एक दम सटीक है गोण्डा जिले में नेताओं और आलाकमान के देख रेख में हो रहे अवैध खनन के संबंध में। अवैध खनन को लेकर कुछ महीने पहले जिले के तमाम क्षेत्रों में कई तरह की घटनाएं सामने आई हैं,लेकिन इसका फर्क गोण्डा जिला प्रसाशन पर पड़ता नहीं दिख रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अवैध खनन को रोकने को लेकर तमाम समितियां, टास्क फोर्स गठित कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रसाशन की सुस्ती सारे किये धरे पर पानी फेर रही है। गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील के सोनौली ग्राम थाना उमरी बेगमगंज की स्थिति अवैध खनन के मामलों में काफी गंभीर है। ग्रामवसियों कि माने तो यहां 2 अक्टूबर से रोज रात और कभी कभी दिन में भी यहां के खनन ठेकेदार द्वारा अवैध खनन का कार्य धड़ले से चल रहा है। अगर ग्राम के आसपास के क्षेत्रों में घूम कर देखा जाए तो जगह जगह खेतों में निजी स्वार्थ की आंड़ लेकर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। हैरानी इस बात की है इतने बड़े स्तर पर हो रहे अवैध बालू खनन की जानकारी से बड़े साहब सीधा नकार देते हैं। अब जब प्रसाशन इतना ही आंख मूंद बैठा है तो मुख्यमंत्री कितना भी सर पटक लें,गोण्डा जिले के सोनौली मोहम्मदपुर जैसे गांव में बालू खनन अपराधियों के हौसले बुलंद ही रहेंगे।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version