featuredउत्तर प्रदेश

रायबरेली में प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के बाहर स्थित एक बाग में फांसी लगाकर किया सुसाइड…

SI News Today

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में रविवार रात प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के बाहर स्थित एक बाग में फांसी लगाकर सुसाइड कर लि‍या। दोनों मृतक ममुनी गांव के रहने वाले थे। दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, करीब 1 हफ्ते पहले प्रदीप की शादी तय हुई थी। इसके बाद दोनों ने बबूल के पेड़ में एक ही रस्सी से लटक कर जान दे दी। 1 हफ्ते पहले तय हुई थी लड़के की शादी…

– पुलिस के मुताबिक, सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ममुनी के रहने वाले प्रदीप कुमार मौर्या (25) और उसी गांव की दूसरी बिरादरी की लड़की मोना(20) एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। इनका अफेयर करीब 2 साल से चल रहा था।

– इस बात की खबर लगते ही लड़के के परिजनों ने प्रदीप की शादी दूसरी जगह तय करने लगे। लेकिन उसके बावजूद दोनों का छि‍प-छि‍प कर एक-दूसरे से मिलना जारी था।

– करीब 1 हफ्ते पहले लड़के की शादी तय हुई थी। इसके बाद ही रविवार रात दोनों ने प्लास्ट‍िक की रस्सी से लटककर जान दे दी।

– ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहती है पुलिस ?
– सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस दौरान लड़के के परिजन को छोड़ कर लड़की के परिजनों की गैर मौजूदगी गांव में चर्चा का विषय बनी थी।

– बताते चलें, प्रेमी जोड़ों की लटकती लाश देखकर मामला का हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।

– सलोन सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हो गई। इसके बाद प्रेमी युगल ने रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version