featuredउत्तर प्रदेश

रिपोर्ट लिखाने गई थीं दो बहनें, पुलिसवाले ने की छेड़छाड़

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी में एक सिपाही द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही खाट पर लेटे-लेटे सुनवाई के बहाने छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। दरअसल, दो बहने गांव में हुए झगड़े की शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन सिपाही ने उनसे बदतमीजी करने लगा। वहीं, पीड़ित के परिजन का कहना है, ”ऐसे आदमी के साथ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कोई अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उसके साथ ऐसा हुआ हो।” आगे पढ़िए पूरा मामला…

– मामला मैनपुरी के करहल गेट चौकी का है। यहां 8 दिन पहले विछिया गांव की रहने वाली दो बहने हुए गांव में हुए झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची।

– यहां सिपाही ईश्वर दयाल खाट पर आराम से लेटे हुए। लड़कियों के साथ बदतमीजी करने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बना लिए, जो अब वायरल हो रहा है।

– वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीड़िता अपनी व्यथा सुना रही है, लेकिन सिपाही साब लेटे-लेटे लड़की को इधर -उधर टच कर रहा है।

– वहीं, पीड़ित के परिजन रमेश(काल्पनिक नाम) का कहना है, ”ऐसे आदमी के साथ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कोई अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उसके साथ बदतमीजी हो, बहुत ही गलत है।”

क्या कहना है पुलिस का ?
– एसपी राजेश एस का कहना है, ”वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आ चुका है। इस तरह लेटे-लेटे सुनवाई कर रहा है, ये पूरी तरह गलत है। फरियादी के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

– ” प्रभावी कार्यवाही करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पॉक्साे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, अरेस्ट कर लिया गया है।”

सिपाही देने लगा ये सफाई
-सिपाही ईश्वर दयाल का कहना है, ”5 लोगों के साथ लड़की छेड़छाड़ का रिपोर्ट लिखाने आई थी, मैं थका था तो लेटा हुआ था। बाहर ऑफिस बंद था, वो अंदर चली आईं। मुझपर लगाए गए आरोप गलत हैं, मैंने बेटी के हैसियत से उससे बात की थी।

– बता दें, 1 जून का एक दारोगा द्वारा महिला को रात 2 बजे गंदे मैसेज करने के गंभीर आरोप लगे थे। जिसके चलते उसे सस्पेंड भी किया गया था।

Leave a Reply

Exit mobile version