लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे बुधवार (14 मार्च) को घोषित होंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती चार घंटे में हुई वोटों की गिनती के बाद गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी बढ़त बनाए हुए है. दोनों ही सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी पिछड़ रहे हैं. गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और फूलपुर में कौशलेंद्र पटेल पिछड़ रहे हैं. मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से गोरखपुर सीट खाली हुई है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट खाली हुई है.
गोरखपुर और फूलपुर सीटों के अपडेट्स-:
– 02. 37 PM : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और बसपा के एक साथ आने से समीकरण बदले हैं. परिणाम आने के बाद समीक्षा की जाएगी.
– 02. 35 PM : 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र पटेल निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.
– 02.13 PM : गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद 2,12,061 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 1,92,860 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अब तक 14 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.
– 02.00 PM: फूलपुर में सपा प्रत्याशी की बढ़त 27 हजार 622 वोटों की हो गई है. गोरखपुर में भी सपा प्रत्याशी बड़े अंतर से आगे.
– 01: 00 PM: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़ी बढ़त बना रखी है. फूलपुर में नागेन्द्र सिंह पटेल 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि गोरखपुर में आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद 10 हजार से ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
-12.26AM: सपा के मतगणना एजेंट और पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव बोले- सातवें राउंड की गिनती पूरी, गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद 9672 वोटों से आगे.
-12.17 AM: गोरखपुर सीट पर चौथे राउंड के बाद का रुझान, सपा के प्रवीण निषाद 3015 वोटों से आगे. बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला पिछड़ रहे हैं.
-12.00 AM: गोरखपुर सीट पर प्रवीण निषाद ने 1523 वोटों से बनाई बढ़त, अब तक हुई काउंटिंग में उपेंद्र शुक्ला को 43,456 वोट और प्रवीण निषाद को 44,979 वोट मिले हैं.
-11:41 AM : गोरखपुर में मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. आरोप है कि गोरखपुर में 8 राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है, लेकिन केवल पहले राउंड के रुझान जारी किए गए हैं. विवाद के बाद तीसरे राउंड के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें सपा के प्रवीण निषाद बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला से 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– 11.05 AM : गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला की बढ़त कम हो रही है. अब उपेंद्र सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद से करीब 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-10:56 AM : गोरखपुर से बीजेपी के उपेन्द्र शुक्ला चौथे राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं. सपा के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
– 10.49 AM: फूलपुर सीट पर 4 राउंड की वोटों की गिनती पूरी, सपा के नागेंद्र पटेल 434562 वोट, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल 39955 वोट और अतीक अहमद को 8583 वोट.
-10.37AM: फूलपुर में दूसरे राउंड में भी सपा आगे. बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 21, 402 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 4, 695 वोट मिले. सपा के नागेंद्र पटेल 2000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
– 10:20 AM : फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 1058 वोटों से आगे, गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला अभी भी 6500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– 9:38 AM: फूलपुर सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना पूरी, सपा के नागेंद्र पटेल 1500 से ज्यादा वोटों से आगे, गोरखपुर से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 3500 वोटों से आगे.
– 9: 17 AM: फूलपुर से सपा के नागेंद्र पटेल 3472 से ज्यादा वोटों से आगे, गोरखपुर से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 3000 वोटों से आगे.
– 9: 00 AM: फूलपुर सीट से नागेंद्र पटेल ने बनाई बढ़त, 2607 वोटों से निकले आगे. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल पिछड़े.
– 8: 50 AM: मतगणना में गोरखपुर सीट से प्रवीण निषाद की स्थिति सुधरी, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 1600 वोटों से अभी भी आगे.
– 8: 45 AM: फूलपुर सीट से सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल 1345 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
– 8: 35 AM: गोरखपुर पहले चरण की वोटों की गिणती पूरी, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 11,700 वोटों से आगे. सपा के परवीन निषाद दूसरे नंबर पर.
– 8: 15 AM: पोस्टर बैलेट की गिणती में BSP-SP गठबंधन पर BJP पड़ रही भारी.
– 8: 05 AM: पहले रुझान में गोरखुपर और फूलपुर से BJP आगे.
बीजेपी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल तथा गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इन दोनो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने क्रमश: परवीन निशाद तथा नागेंद्र प्रताप सिंह मैदान में है. कांग्रेस ने इन दोनो सीटों पर भाजपा और सपा उम्मीदवारों के सामने क्रमश: मनीष मिश्र एवं सुरीथा करीम को खड़ा किया है.
गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भाजपा को चौतरफा समर्थन मिल रहा है.‘‘ लोगों को पता है कि विकास ही एक मात्र रामबाण है.’’
योगी ने इस उपचुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास करार दिया था. इस चुनाव में भाजपा, सपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.