featuredउत्तर प्रदेश

75 डिस्ट्रिक्ट में 150 एम्बुलेंस लांच करेंगे UP के CM, योगी आदित्य नाथ, : जानिए क्या-क्या होगा खास

यूपी गवर्नमेंट 13 अप्रैल को 75 डिस्ट्रिक्ट में 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट ( एएलएस) एम्बुलेंस सेवा को लांच करेगी। इस सेवा को योगी आदित्यनाथ 5 केडी पर हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। सभी डिस्ट्रिक्ट्स को दो-दो एम्बुलेंस दी जाएगी। इस नि:शुल्क सेवा का लाभ केवल क्रिटिकल पेशेट्स को मिलेगा। 108/102 एम्बुलेंस सर्विस के पीआरओ अजय यादव से इस बारे में बात की और उन्होंने खास जानकारी दी, जो आपको बता रहा है। इन बातों का रखे ध्यान…

– क्रिटिकल कंडीशन वाले पेशेंट्स, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए किसी हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया हो उनको पहले एडमिट किया जाएगा।
– एम्बुलेंस के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, सीएमएस, डायरेक्टर और सीएमओ में से किसी एक की परमिशन लेना जरूरी होगा।
– ये एम्बुलेंस सभी मुख्यालयों पर मौजूद रहेगी। पेशेंट्स को केवल एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक ले जाएगी।
एएलएस एम्बुलेंस के अंदर मिलेगी ये फैसिलिटी
– एम्बुलेंस के अंदर एक वेंटिलेटर लगाया गया है। ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजुरी और क्रिटिकल पेशेंट्स को इमरजेंसी पड़ने पर लाइफ सपोर्ट दिया जा सके।
– वैन के अंदर एक आटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है, ताकि पेशेंट्स को सांस सम्बन्धी प्रॉब्लम होने पर उसे फौरन राहत पहुंचाई जा सके।
– इसमें एक मल्टी पैरा मॉनिटर डिवाइस लगाई गई है। इस डिवाइस के जरिए पेशेंट्स के बॉडी में हो रहे बदलाव पर नजर रखी जाती है।
– इमरजेंसी में पेशेंट्स को दी जाने वाली सभी जरूरी मेडिसिन्स अवेलेबल रहेगी। वैन के अंदर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) भी मौजूद रहेंगे।

इस तरह के पेशेंट्स मिलेगा लाभ
-जिन पेशेंट्स को हार्ट की प्रॉब्लम है, उन्हें डॉक्टर की एडवाइस पर एएलएस एल्बुलेंस की सुविधा मिलेगी।
-डिलीवरी में क्रिटिकल कंडीशन, सांस लेने में तकलीफ, न्यू बोर्न बेबी के क्रिटिकल केस, हेड इंजुरी, बर्न केस में भी पेशेंट्स को ये सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Exit mobile version